महामारी की रोकथाम की स्थिति में चीनी लोग इंटरनेट पर स्वर्गीय लोगों को कर रहे हैं याद

Chinese people are remembering the late people on the internet in the event of epidemic prevention
महामारी की रोकथाम की स्थिति में चीनी लोग इंटरनेट पर स्वर्गीय लोगों को कर रहे हैं याद
महामारी की रोकथाम की स्थिति में चीनी लोग इंटरनेट पर स्वर्गीय लोगों को कर रहे हैं याद

बीजिंग, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन में परंपरागत त्योहार 4 अप्रैल को छंगमिंग त्योहार होता है। छिंगमिंग त्योहार में चीनी लोगों के कब्रिस्तान जाकर मृतक परिजनों की याद करने की परंपरा है। इस साल कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम की स्थिति में चीन के विभिन्न क्षेत्रों के लोग इंटरनेट पर दिवंगतों को याद कर रहे हैं।

सर्वेक्षण के परिणाम से जाहिर है कि 90 प्रतिशत से अधिक चीनी लोग महामारी की रोकथाम की स्थिति में भीड़ से बचने के लिए इंटरनेट पर दिवंगत की याद करने का समर्थन करते हैं।

राजधानी पेइचिंग के नागरिक मामला विभागों ने इंटरनेट पर सेवा मंच खोला। कब्रिस्तान के प्रबंध विभागों ने आधुनिक तकनीक से ऑनलाइन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने की सेवा पेश की। लोग मोबाइल पर श्रद्धांजलि की प्रक्रिया देख सकते हैं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story