बिहार में कोरोना संक्रमित की मौत
पटना, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित एक मरीज की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर दो हो गई है। राज्य में 83 पॉजिटिव मरीज अभी तक सामने आए हैं।
पटना एम्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतक शख्स वैशाली जिले का रहने वाला था। उसकी उम्र 35 वर्ष थी। मृतक मरीज की हालत काफी नाजुक थी। उसे गंभीर अवस्था में पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।
सूत्रों के मुताबिक यह मरीज ब्रेन ट्यूमर से भी ग्रसित था। यह ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराने आया था और जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया।
उल्लेखनीय है कि बिहार में अब तक 83 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले मार्च महीने में मुंगेर के रहने वाले कोरोरना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इस बीच इनमें से 37 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर वापस चले गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान से, मुंगेर से 17, पटना से छह, गया से पांच, बेगूसराय से आठ, गोपालगंज से तीन, नालंदा से छह, बक्सर से दो एवं नवादा से तीन तथा सारण, लखीसराय, वैशाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है।
Created On :   17 April 2020 3:31 PM IST