गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार, 38 मौतें

Corona infects exceed 1,000 in Gujarat, 38 deaths
गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार, 38 मौतें
गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार, 38 मौतें

गांधीनगर, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 38 तक पहुंच गई और संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 हजार को पार कर गई। कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने सर्विलांस में विस्तार किया है और पांच नियंत्रण क्षेत्रों में जांच की व्यवस्था की है।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बीते 48 घंटों में कोविड के 250 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,021.92 हो गई है। पिछले 12 घंटों के दौरान और दो लोगों की मौत हो गई है।

प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री के गृहराज्य में चिह्न्ति किए गए सभी हॉटस्पॉट इलाकों में संक्रमित लोगों की पहचान के लिए जांच का काम अभियान की तरह चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने अहमदाबाद सहित राज्य के पांच बड़े शहरों में बीते 12 घंटों के दौरान 92 नए मामलों की पुष्टि की है।

पिछले 12 घंटों के दौरान अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 45 नए मामले सामने आए हैं। इन संक्रमितों में 33 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। दूसरे पायदान पर सूरत है, जहां 14 नए मामले सामने आए हैं। यहां के आठ पुरुषों और 6 महिलाओं में संक्रमण का पता चलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस शहर में बिहार और उत्तर प्रदेश से रोजगार के लिए आए हजार से ज्यादा मजदूर लॉकडाउन के कारण अपने गृहराज्य नहीं लौट पा रहे हैं। यहां इलाज कराने बिहार से आए कई पुराने मरीज भी फंस गए हैं।

वडोदरा में 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 6 पुरुष व 3 महिलाएं हैं। भरूच में 8 (5 पुरुष, 3 महिलाएं), नर्मदा में 5 (2 पुरुष, 3 महिलाएं), बोटाड में 3 (2 पुरुष, 1 महिला), पंचमहल में 2 महिलाएं, पाटन, दाहोद व छोटा उदयपुर में एक-एक महिला और आणंद व खेड़ा में एक-एक पुरुष में कोरोना संक्रमण है।

शुक्रवार को 2 संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया। वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में 31 वर्षीय एक युवक और अहमदाबाद के सिविल असपताल में 55 वर्षीय एक पुरुष की मौत करोना से होने की खबर है।

Created On :   17 April 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story