उप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,214 हुई, अब तक 66 मौतें

Corona infects number 3,214 in UP, 66 deaths so far
उप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,214 हुई, अब तक 66 मौतें
उप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,214 हुई, अब तक 66 मौतें

लखनऊ, 9 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पांव पसरता जा रहा है। तमाम जतन के बावजूद संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यह अब तक 68 जिलों को अपने चपेट में ले चुका है। शुक्रवार तक यूपी में 155 नए कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं और इससे अब तक 66 लोगों मौत हो गई है। राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3214 पहुंच गया है।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 706, लखनऊ में 247, गाजियाबाद में 126, नोएडा में 211, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 294, पीलीभीत में 4, मुरादाबाद में 120, वाराणसी में 78, शामली में 29, जौनपुर में 9, बागपत में 21, मेरठ में 196, बरेली में 11, बुलंदशहर में 61, बस्ती में 35, हापुड़ में 54, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 9, फिरोजाबाद में 184, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 12, सहारनपुर में 203, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 18, महाराजगंज में 7, हाथरस में 9, मिर्जापुर में 4, रायबरेली में 47, औरैया में 13, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 33, सीतापुर में 22, प्रयागराज में 18, मथुरा में 47, बदायूं में 17, रामपुर में 28 लोग करोना की चपेट में आ चुके हैं।

इसी तरह मुजफ्फरनगर में 26, अमरोहा में 33, भदोही में 2, इटावा में 3, कासगंज में 4, संभल में 27, उन्नाव में 3, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 30, मैनपुरी में 11, गोंडा में 11, मऊ में 1, एटा में 9, सुल्तानपुर में 4, अलीगढ़ में 53, श्रवास्ती में 9, बहराइच में 17, बलरामपुर में 2, अयोध्या में 1, जलौन में 10, झांसी में 20, गोरखपुर में 3, कानपुर देहात में 2, सिद्धार्थनगर में 19, देवरिया में 3, महोबा में 2, कुशीनगर में 2, अमेठी में 5, चित्रकूट में 3 और फतेहपुर में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह कि 1387 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि गुरुवार को कोरोना के 4848 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। बुधवार को 1779 सैंपलों को मिलाकर 373 सैंपलों का पूल टेस्ट किया गया। जिसमें 18 पूल सैंपल पजिटीव मिले। उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे अधिक सैंपल टेस्ट करने वाली सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गया है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्राइवेट और सरकारी लैबों में 1 लाख 16 हजार 30 सैंपलों की जांच की गई। आइसोलेशन वार्ड में 1885 लोगों को रखा गया है, जबकि क्वारंटीन सेंटर में 9575 लोगों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का औसत 29़35 प्रतिशत है जबकि उत्तर प्रदेश में यह औसत 40़09 प्रतिशत है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 60 हजार 147 टीम लगी रहीं। ये टीमें 50 लाख 43 हजार 903 घरों तक पहुंचकर 2 करोड़ 52 लाख 15 हजार 344 लोगों की जांच भी किया।

Created On :   8 May 2020 8:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story