देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 46711 तक पहुंची

Corona patients reach 46711 in the country
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 46711 तक पहुंची
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 46711 तक पहुंची

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में फिलहाल नोवेल कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 46,711 तक पहुंच चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम को ताजा जानकारी देते हुए कहा कि कुल मामलों में 31,967 सक्रिय (एक्टिव) मामले हैं और 1,583 लोगों ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है।

मंत्रालय ने जानकारी दी कि अब तक 13,160 लोग संक्रमण से निजात पा चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अचानक मौत का आंकड़ा बढ़ा है। पश्चिम बंगाल में जहां सोमवार तक 61 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, वहीं अब वहां मरने वालों का आंकड़ा 133 तक पहुंच गया है।

इससे पहले संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा था कि राज्यों को मामलों की संख्या और घातक घटनाओं के बारे में समय पर रिपोर्ट करना चाहिए ताकि मामलों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।

महाराष्ट्र अभी भी कोरोना मामलों की संख्या में शीर्ष पर बना हुआ है, जहां 14,541 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद गुजरात 5,804 और दिल्ली 4,898 मामलों के साथ दूसरे व तीसरे नंबर पर है।

अन्य राज्य, जहां कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है, उनमें मध्य प्रदेश (3,046), तमिलनाडु (3,550), राजस्थान (3,061) और उत्तर प्रदेश (2,859) शामिल हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश (1,717), पंजाब (1,233), तेलंगाना (1,085) और पश्चिम बंगाल (1,259) मामलों के साथ ऐसे राज्य हैं, जहां संख्या एक हजार को पार कर चुकी है।

इसके अलावा बिहार (529), हरियाणा (517), जम्मू एवं कश्मीर (726), कर्नाटक (659), केरल (500), ओडिशा (170), चंडीगढ़ (102) और झारखंड में (115) मामले सामने आ चुके हैं।

Created On :   5 May 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story