दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव 10 हजार के पार, अब तक 160 की मौत
नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच चुकी है। रविवार से सोमवार के बीच बीते 24 घंटे में 299 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 12 व्यक्तियों की कोरोना वायरस से मृत्यु भी हुई है।
दिल्ली में कोरोना वायरस से अभी तक 160 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 299 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद सोमवार को दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10,054 हो गए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में केस के दोगुना होने की दर करीब 11 दिन के आसपास है। अगर शनिवार का आंकड़ा देखा जाए तो लगभग 4 से 4.5 प्रतिशत का ग्रोथ रेट है, परन्तु इस हिसाब से तो केस के दोगुना होने की दर 18 दिन होती है। लेकिन इसमें हम देखते हैं कि जितने भी केस आज हैं, इससे आधे कितने दिन पहले थे। इससे आधे केस 11 दिन पहले थे। इसलिए फिलहाल दिल्ली में केस दोगुना होने की दर करीब 11 दिन है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के विषय में लिखित जानकारी साझा करते हुए कहा, दिल्ली में कोरोना से पीड़ित 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कुल 1,454 व्यक्ति हैं। इनमें से अब तक तक 82 की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 50 से 60 वर्ष की उम्र के 1,544 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में से 45 की मृत्यु हो चुकी है। सबसे अधिक 7,056 कोरोना रोगी 50 वर्ष या उससे कम उम्र के हैं। इनमें से 33 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
दिल्ली में कोरोना के 4,485 रोगी अभी तक ठीक हो चुके हैं। इनमें से 283 रोगियों को बीते 24 घंटे के बीच अस्पताल से छुट्टी दी गई है। सोमवार को शहर में कुल 5409 कोरोना वायरस के सक्रिय रोगी हैं।
दिल्ली में कोरोना के 160 रोगी आईसीयू में हैं, जबकि उसमें से 22 लोग वेंटिलेटर पर हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक 1,39,727 टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली सरकार उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मानकर सील कर रही है जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले एक साथ पाए गए हैं।
दिल्ली में अब कुल 73 कोरोना कंटेनमेंट जोन है। इन इलाकों को दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस की मदद से पूरी तरह सील कर दिया है। किसी भी कोरोना कंटेनमेंट जोन या कोरोना हॉटस्पॉट में बाहर का कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता। इसी तरह इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोग भी इस इलाके से बाहर नहीं आ सकते। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना का संक्रमण इन क्षेत्रों से निकलकर अन्य इलाकों में न फैल सके।
केस बढ़ने के बावजूद कंटेनमेंट की संख्या नहीं बढ़ने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, काफी ऐसे मामले आ रहे हैं, जो हॉस्पिटल और बीएसएफ के हैं। पुलिस के बहुत सारे केस आ रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों के काफी केस आए हैं और अस्पतालों में जो रोगी भर्ती हैं,उनके भी काफी केस आए हैं। केस का जो भी नया इलाका आएगा उसे सीधे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा।
Created On :   18 May 2020 1:01 PM IST