एलएनजेपी अस्पताल की छत से कूदा कोरोना संदिग्ध, दोनो पैर टूटे

Corona suspects LNJP hospital roof, both legs broken
एलएनजेपी अस्पताल की छत से कूदा कोरोना संदिग्ध, दोनो पैर टूटे
एलएनजेपी अस्पताल की छत से कूदा कोरोना संदिग्ध, दोनो पैर टूटे

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य दिल्ली जिले में स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल की छत से एक शख्स संदिग्ध हालातों में कूद गया। युवक का नाम शराफत अली (37) है। शराफत थाना आईपीएस्टेट इलाके में मौजूद माता सुंदरी रोड के डीडीए फ्लैट्स में रहता है।

रविवार को मध्य जिला पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने आईएएनएस को यह जानकारी दी।

डीसीपी के मुताबिक, शराफत 31 मार्च को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अंदेशा था कि वो कोरोना संक्रमित हो सकता है। अभी तक हांलांकि उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।

घटनाक्रम के अनुसार बीती रात (शनिवार) करीब साढ़े ग्यारह बजे अस्पताल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालातों में नीचे गिर गया। उसके दोनो पावों की हड्डियां टूट गयी हैं।

डाक्टरों ने पुलिस को बताया है कि, घायल संदिग्ध कोरोना मरीज शराफत की हालत स्थिर बनी हुई है। डीसीपी ने हालांकि इससे इंकार किया कि, शराफत का निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात से कोई ताल्लुक था।

Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story