इंदौर में दो आईपीएस अफसर सहित 11 पुलिस कर्मियों को कोरोना

Corona to 11 police personnel including two IPS officers in Indore
इंदौर में दो आईपीएस अफसर सहित 11 पुलिस कर्मियों को कोरोना
इंदौर में दो आईपीएस अफसर सहित 11 पुलिस कर्मियों को कोरोना

इंदौर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी और मिनी मुम्बई के नाम से पहचाने जाने वाले इंदौर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां दो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसरों सहित 11 पुलिस कर्मियों को कोरोना हो गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक हरि नारायण चारी मिश्रा ने बुधवार केा आईएएनएस को बताया, दो आईपीएस अफसरों सहित 11 पुलिस कर्मियों के नमूनों की रिपोर्ट कोरेाना पॉजिटिव आई है।

ज्ञात हो कि इससे पहले दो पुलिस अधिकारियों की कोरोना के चलते ही मौत हो चुकी है। इंदौर के जूनी इंदौर थाने के प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी और उज्जैन के नीलगंगा थाने के प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से संक्रमित होने के बाद ही मौत हो चुकी है।

Created On :   22 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story