इंदौर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 213 हुई

Corona victims number 213 in Indore
इंदौर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 213 हुई
इंदौर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 213 हुई

इंदौर 9 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोराना पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां 40 मरीजों कीं सख्या में इजाफा हुआ है। यहां अब मरीजों की संख्या बढ़कर 213 और राज्य में कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है।

इंदौर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार इंदौर में मरीजों की संख्या 173 बढ़कर 213 हो गई है। इस तरह 40 नए मरीज सामने आए है। वहीं 21 मरीजों की मौत हो चुकी है। 161 मरीजों की हालत स्थिर है तो वहीं 13 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बीती रात तक विभाग की ओर से जारी आंकड़ो इंदौर में 213, भोपाल में 94 , जबलपुर में आठ, ग्वालियर छह, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 12, बड़वानी में 12, शिवपुरी व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, विदिशा, श्योपुर व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूनें पॉजिटिव पाए गए हैं । इस तरह कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है।

Created On :   9 April 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story