कोरोनावायरस : दिल्ली के अस्पताल में 3 लोगों की जांच

Coronavirus: 3 people examined in Delhi hospital
कोरोनावायरस : दिल्ली के अस्पताल में 3 लोगों की जांच
कोरोनावायरस : दिल्ली के अस्पताल में 3 लोगों की जांच
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : दिल्ली के अस्पताल में 3 लोगों की जांच

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते तीन लोगों को यहां के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की।

आरएमएल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने आईएएनएस से कहा, राष्ट्रीय राजधानी के रहने वाले सभी तीनों लोगों को सोमवार दोपहर को यहां भर्ती किया गया है। वे चीन गए थे।

पीआरओ ने कहा कि उनमें से दो लोगों पर लक्षण पाए गए थे, लेकिन तीनों को ही जांच के लिए अलग से रखा गया है।

उन्होंने कहा, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के माध्यम से जांच करवाई जाएगी और उम्मीद की जा रही है कि जांच रिपोर्ट चार से पांच दिनों के भीतर आ जाएगी।

आरएमएल को अलगाव और उपचार के लिए नोडल केंद्र के रूप में चुना गया है, ताकि संदिग्ध और पुष्टि किए गए कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हो सके। हालांकि, अभी तक किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।

Created On :   28 Jan 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story