तेलंगाना में कोविड मामलों में फिर वृद्धि, 1,481 नए मामले दर्ज

Covid cases rise again in Telangana, 1,481 new cases registered
तेलंगाना में कोविड मामलों में फिर वृद्धि, 1,481 नए मामले दर्ज
तेलंगाना में कोविड मामलों में फिर वृद्धि, 1,481 नए मामले दर्ज
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोविड मामलों में फिर वृद्धि
  • 1
  • 481 नए मामले दर्ज

हैदराबाद, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,481 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2,34,152 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी।

पिछले कुछ दिनों से एक हजार से कम मामले सामने आने के बाद, परीक्षण की संख्या बढ़ाई गई, जिसके बाद यहां मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से चार मौतें हुई, जिसके बाद राज्य में कुल मौतों की संख्या 1,319 हो गई। राज्य में राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है।

सबसे ज्यादा मामले ग्रेटर हैदराबाद में सामने आए। वहां पिछले 24 घंटों में 279 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी (138), रंगारेड्डी (111), खम्मम (82) का स्थान है।

राज्य में एक दिन में 1,451 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 91.78 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 90.7 प्रतिशत है।

सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,916 है, जिनमें से 14,883 घर पर आइसोलेशन में हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, 40,081 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिसके बाद जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या 41,55,597 हो गई है।

एसकेपी

Created On :   28 Oct 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story