तेलंगाना में कोरोना के 1500 नए मामले दर्ज होने के बाद दूसरी लहर का खतरा

Danger of second wave in Telangana after 1500 new cases of Corona were registered
तेलंगाना में कोरोना के 1500 नए मामले दर्ज होने के बाद दूसरी लहर का खतरा
तेलंगाना में कोरोना के 1500 नए मामले दर्ज होने के बाद दूसरी लहर का खतरा
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोरोना के 1500 नए मामले दर्ज होने के बाद दूसरी लहर का खतरा

हैदराबाद, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,504 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या राज्य में 2,35,656 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि महामारी की दूसरी लहर आ सकती है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पांच और मौतें हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,324 हो गई। राज्य में मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.5 फीसदी है।

पिछले 24 घंटों में 1,436 मरीज कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,16,353 हो गई। राज्य में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत 90.9 प्रतिशत के मुकाबले 91.80 प्रतिशत है। तेलंगाना में फिलहाल 17,979 एक्टिव मामले हैं जिसमें से 14,938 होम क्वारंटीन में हैं।

पिछले कुछ दिनों की राहत के बाद ग्रेटर हैदराबाद में फिर से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। यहां एक दिन में 288 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी (118), रंगारेड्डी (115) जिलों का स्थान है।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर लोगों ने सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया तो महामारी की दूसरी लहर आ सकती है। अधिकारियों ने कहा कि महामारी कहीं गई नहीं है, और लोग अगर सावधान नहीं रहे तो फिर से लहर आ सकती है।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आशंका जताई कि अगले दो से तीन महीने काफी अहम हैं और इस बीच लोग पूरी सावधानी बरतें।

एसकेपी

Created On :   29 Oct 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story