चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 259 हुई, 11,791 संक्रमित

Death toll from coronavirus in China was 259, 11,791 infected
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 259 हुई, 11,791 संक्रमित
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 259 हुई, 11,791 संक्रमित
हाईलाइट
  • चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 259 हुई
  • 11
  • 791 संक्रमित

बीजिंग, 1 फरवरी (आईएएनएस)। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है, जबकि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 11,791 लोग संक्रमित हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 1,795 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और शुक्रवार रात तक 17,988 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आशंका थी।

ठीक होने के बाद कुल 243 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

शुक्रवार को 2,102 नए मामलों की पुष्टि हुई है । वहीं 5,019 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं और 46 मौतें हुई हैं। हुबेई प्रांत में 45 लगों की और चोंगकिंग म्यूनिसिपैलिटी में एक की मौत हुई है।

कुल 136,987 लोगों के करीबी संपर्को में होने का पता चला है। आयोग ने कहा कि उनमें से 6,509 को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई, जबकि 118,478 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं।

शुक्रवार के अंत तक, हांगकांग में 13, मकाउ में सात और ताइवान में 10 मामलों की पुष्टि की गई।

Created On :   1 Feb 2020 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story