ब्राजील में कोविड से मरने वालों की संख्या 1 लाख 58 हजार के करीब

Death toll from Kovid in Brazil is close to 1 lakh 58 thousand
ब्राजील में कोविड से मरने वालों की संख्या 1 लाख 58 हजार के करीब
ब्राजील में कोविड से मरने वालों की संख्या 1 लाख 58 हजार के करीब
हाईलाइट
  • ब्राजील में कोविड से मरने वालों की संख्या 1 लाख 58 हजार के करीब

साओ पौलो, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील में एक दिन में कोरोनावायरस से 549 और मौतें हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 157,946 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक ही दिन में मरने वालों की संख्या यहां दोगुनी हो गई।

इस बीच, वायरस के 29,787 नए मामलों का पता चला, जिससे महामारी की शुरूआत के बाद से कुल मामलों की संख्या 5,439,641 हो गई।

ब्राजील का साओ पौलो राज्य, देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित भी है। यहां अब तक, 38,885 मौतें हो चुकी हैं और 1,098,207 मामले दर्ज हो चुके हैं।

एसकेपी

Created On :   28 Oct 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story