दिल्ली : आरएमएल अस्पताल के 2 डॉक्टर हुए कोरोना मरीज

Delhi: 2 doctors of RML Hospital became corona patients
दिल्ली : आरएमएल अस्पताल के 2 डॉक्टर हुए कोरोना मरीज
दिल्ली : आरएमएल अस्पताल के 2 डॉक्टर हुए कोरोना मरीज

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के कोरोना नोडल अस्पताल यानी राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के दो डॉक्टर मंगलवार को हुई जांच मेंकोरोना संक्रमित पाए गए। अस्पताल की एक अधिकारी ने आईएएनएस को यह जानकारी दी।

आरएमएल अस्पताल की अधिकारी ने नाम जाहिर करने से इनकार करते हुए कहा कि दोनों संक्रमित डॉक्टरों का यहीं इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है।

उन्होंने कहा कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा हैं कि ये दोनों किन मरीजों के संपर्क में आए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को 10,815 हो गई। जान गंवाने वालों की संख्या 353 हो गई है। अब तक 1,189 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Created On :   15 April 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story