दिल्ली : सेल्फ आइसोलेशन में गए डीएम कोरोना नेगेटिव
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के जिला अधिकारी (डीएम) जांच में कोरोनावायरस नेगेटिव निकले हैं, जबकि अन्य अधिकारियों की रिपोर्ट का इंतजार है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, डीएम दक्षिण-पश्चिम के कार्यालय से सोमवार को कुल 17 नमूनों का परीक्षण किया गया था।
दक्षिण-पश्चिम डीएम के निजी सचिव (पीएस) रविवार रात कोरोना संक्रमित पाए गए थे। डीएम और अन्य अधिकारी सोमवार से सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए।
अधिकारी ने कहा, डीएम दक्षिण-पश्चिम ब्रांच से कल कुल 17 नमूने लिए गए थे। निजी सचिव पिछले सप्ताह तक कार्यालय आते रहे थे.. डीएम दक्षिण-पश्चिम नेगेटिव निकले हैं। अन्य रिपोटरें का इंतजार है।
संक्रमण के स्रोत और इसके प्रसार के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
इसके अलावा, 19 अप्रैल को डीसी कार्यालय के सामने ठेके वाली गली, कापसहेड़ा में एक कन्टेनमेंट जोन बनाया गया था।
अब तक, दिल्ली ने 99 कन्टेनमेंट जोन घोषित किए हैं।
Created On :   28 April 2020 5:00 PM IST