बिहार में बढ़ाई जा रही जांच की क्षमता : अश्विनी चौबे
पटना, 11 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को कहा कि बिहार में प्रतिदिन कोरोना संबंधित जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। सीबी नेट व ट्र नेट से स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग के व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर टीम और बिहार सरकार मिलकर काम कर रही है।
चौबे ने एक अधिकारिक बयान जारी कर बताया, बिहार में 86 ट्र नेट जांच मशीन उपलब्ध कराया जाना है। इसमें पहले फेज के तहत 15 मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं, शेष यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाएंगी।
बिहार के बक्सर के सांसद ने आगे कहा, 72 सीबी नेट मशीन जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं। इन दोनों माध्यमों से जांच की प्रक्रिया यथाशीघ्र शुरू हो जाएगी। साथ ही पहले से जहां टेस्ट की व्यवस्था है, वहां पर उपकरण व अन्य संसाधनों को अपग्रेड आदि को लेकर आईसीएमआर की टीम कार्य कर रही है। इससे बिहार में प्रतिदिन टेस्ट करने की क्षमता में भारी बढ़ोतरी हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रतिदिन 1811 जांच किए जा रहे हैं, अन्य सभी व्यवस्थाएं होने के बाद 8622 जांच प्रतिदिन होने लगेंगी। दोनों मशीनों से टेस्ट का परिणाम भी काफी जल्द प्राप्त हो जाएगा।
चौबे ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न राज्यों के साथ बैठक कर उनकी परेशानियों एवं जरूरतों को समझा जा रहा है। केंद्र सरकार सभी राज्यों को जरूरत के अनुसार मदद उपलब्ध करा रही है। राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत के दौरान उनसे सुझाव एवं समस्याओं के बारे में भी पूछा जाता है, जिसके बाद उसका समाधान भी निकाला जा रहा है।
उन्होंने बताया, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कुछ दिन पहले वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक हुई थी। इसमें कोविड-19 एवं एईएस आदि पर चर्चा हुई थी। अभी तक बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक व सभी पूर्वोत्तर राज्यों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हो चुकी है।
Created On :   11 May 2020 7:01 PM IST