बांदा में वानिकी महाविद्यालय, 2 होटल क्वारंटाइन के लिए अधिगृहीत
बांदा (उप्र), 8 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा के जिलाधिकारी ने बुधवार को कोविड-19 के संभावित मरीजों के लिए वानिकी महाविद्यालय का भवन और चिकित्सकों को क्वारंटाइन के लिए दो होटल अधिगृहीत किए हैं।
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बुधवार को जारी एक आदेश में कहा कि कोविड-19 महामारी से संभावित रूप से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन किए जाने के लिए बांदा कृषि विश्वविद्यालय में स्थित वानिकी महाविद्यालय भवन की पूर्वी विंग को लोकहित एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत अधिगृहीत किया जाता है।
वहीं, जिलाधिकारी ने आपदा अधिनियम प्रबंधन के तहत ही एल-1 और एल-2 चिकित्सालयों के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के क्वारंटाइन के लिए होटल कंफर्ट इन व होटल कांटिनेंटल सारंग को अधिगृहीत किए जाने का आदेश जारी किया है।
Created On :   9 April 2020 12:31 AM IST