गुरुग्राम का बिजनेस स्कूल बनाएगा 5 करोड़ रुपये का निवेश कोष

Gurugrams Business School to Build Rs 5 Crore Investment Fund
गुरुग्राम का बिजनेस स्कूल बनाएगा 5 करोड़ रुपये का निवेश कोष
गुरुग्राम का बिजनेस स्कूल बनाएगा 5 करोड़ रुपये का निवेश कोष

नई दिल्ली , 27 अप्रैल (आईएएनएस)। गुरुग्राम स्थित मास्टर्स यूनियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने सोमवार को 5 करोड़ रुपयों के साथ एक छात्र प्रबंधित निवेश कोष शुरू करने की घोषणा की।

छात्र-प्रबंधित मास्टर्स यूनियन इन्वेस्टमेंट फंड के पीछे यह विचार छात्रों को पोर्टफोलियो प्रबंधन कौशल को कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में स्थापित करने और उन्हें विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों (एसेट क्लासेस) के लिए वास्तविक समय जोखिम (रियल टाइम एक्सपोजर) प्रदान करने के लिए है।

मास्टर्स यूनियन में पढ़ाने वाले उद्योग के दिग्गजों द्वारा छात्र निधि-प्रबंधकों को परामर्श दिया जाएगा।

कुछ वित्त विशेषज्ञ जो छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे, उनमें स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में वित्तीय बाजार के पूर्व एमडी सतीश कृष्णन, एंबिट कैपिटल में एसेट मैनेजमेंट के एमडी सिद्धार्थ रस्तोगी, ड्यूश बैंक में वित्त प्रमुख अजय जमुआर और बजाज कैपिटल लिमिटेड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल पारिख शामिल हैं।

यह निवेश स्टार्टअप, पूंजी बाजार, डेरिवेटिव और रियल एस्टेट में किया जाएगा।

मास्टर्स यूनियन स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रथम मित्तल ने एक बयान में कहा कि मास्टर्स यूनियन उद्योगों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए है।

मित्तल ने बताया कि इससे छात्रों को एक कोष (फंड) चलाने और उसके साथ आने वाले उतार-चढ़ाव से संबंधित वास्तविक समय का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा यह उनके सीवी के लिए भी मददगार साबित होगा।

बिजनेस स्कूल ने कहा कि छात्र कोष प्रबंधकों को अपने पाठ्यक्रम के अगले 16 महीनों में पांच करोड़ रुपये के निवेश का का लाभ मिलेगा।

फंड निवेश का निर्धारण छात्रों द्वारा शिक्षकों के परामर्श से किया जाएगा और फंड से उत्पन्न मुनाफे को छात्रों और शिक्षकों के बीच विभाजित किया जाएगा।

इसके बाद सामने आने वाले परिणामों के आधार पर छात्रों के पास अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में निवेशकों और परोपकारी लोगों से अतिरिक्त पूंजी जुटाने का अवसर होगा। बिजनेस स्कूल ने कहा कि छात्र अपने कोर्स की पहली तिमाही के बाद नवंबर 2020 से निवेश करना शुरू कर देंगे।

कुल 120 विद्यार्थियों के पूरे बैच को पांच टीमों में बांटा जाएगा, जिसमें डेट फंड, इक्विटी और स्टॉक फंड, फ्यूचर्स और ऑप्शन हेज फंड, स्टार्टअप फंड और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट फंड शामिल हैं।

इसमें से लगभग 40 प्रतिशत फंड पूंजी बाजार (ऋण, इक्विटी, वायदा), 30 प्रतिशत अचल संपत्ति और शेष 30 प्रतिशत स्टार्टअप को आवंटित किया जाएगा।

बता दें कि इस बिजनेस स्कूल के साथ उद्योग जगत से संबंध रखने वाले दिग्गज जुड़े हुए हैं।

Created On :   27 April 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story