बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 78 फीसदी से अधिक
पटना, 29 जून (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना जांच में गति आई है। कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के प्रतिशत में भी सुधार हुआ है। बिहार का रिकवरी रेट (संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर) 78.5 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से 20 प्रतिशत ज्यादा है। राष्ट्रीय रिकवरी रेट 58.5 प्रतिशत है।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 7,156 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और अभी बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,897 सक्रिय मामले हैं।
उन्होंने दावा करते हुए बताया, बिहार का रिकवरी रेट 78.5 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से 20 प्रतिशत ज्यादा है। राष्ट्रीय रिकवरी रेट 58.5 प्रतिशत है।
सिंह ने बताया कि बिहार में अब तक 2,05,832 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से अब तक 9,117 मामले पॉजिटिव मिले हैं जो कि 4.42 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में संक्रमण की दर में कमी देखी गई है। शनिवार को 7,447 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 226 पॉजिटिव पाए गए जो कि 3.46 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया, बिहार में 15 अप्रैल को 537 नमूनों की जांच की गई थी, जबकि 30 अप्रैल को 1,446 नमूनों की जांच की गई थी। 15 मई को 1695, 31 मई को 2353, 15 जून को 3,557, 25 जून को 7,906 जबकि 27 जून को 7,447 नमूनों की जांच की गई।
उन्होंने कहा, अब काफी संख्या में नमूनों की जांच की जा रही है जिसके कारण पॉजिटिव मामले थोड़े ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन संक्रमण की दर में कमी आई है। 31 मई को 2,353 नमूनों की जांच में 180 मामले पॉजिटिव आए थे और संक्रमण की दर 7.46 थी, जबकि रविवार को संक्रमण की दर घटकर 3.46 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने बताया कि बिहार में कोविड-19 संक्रमित लोगों की मृत्यु दर 0.7 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु का राष्ट्रीय औसत दर 3 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग आज के दिनों में ज्यादा से ज्यादा जांच कराने, संक्रमित व्यक्तियों की पहचाने करने, उनको आइसोलेट करने और लोगों में इसको लेकर जागरूकता फैलाने के बिंदु पर काम कर रहा है।
Created On :   29 Jun 2020 5:00 PM IST