हुआवे टेलीकम्युनिकेशंस इंडिया ने नया सीईओ नियुक्ति किया
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। हुआवे टेलीकम्युनिकेशंस इंडिया ने मंगलवार को भारत में अपने परिचालन के लिए डेविड ली को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है। कंपनी ने इस बात की घोषणा की।
जे चेन के स्थान पर डेविड ली को सीईओ बना गया है। चेन को हुआवे एशिया पैसिफिक रीजन में नेतृत्व की नई भूमिका सौंपी गई है।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा, अपनी नई भूमिका में ली को हुआवे टेलीकम्युनिकेशंस इंडिया की रणनीति, दिशाओं और देश में इसके संचालन से संबंधित सभी पहलुओं की देखरेख करनी होगी, यह उनकी जिम्मेदारियां होंगी।
ली ने भी एक बयान में कहा, ग्लोबली आईसीटी सोल्युशन प्रोवाइडर के रूप में हम भारत के आईसीटी उद्योग के रणनीतिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य के तकनीकी इनोवेशन्स (नवाचारों) को लाने के लिए सरकार, ग्राहकों और इकोसिस्टम के भागीदारों के साथ काम करना यू ही जारी रखेंगे।
ली वर्ष 2002 में हुआवे से जुड़े थे। तब से लेकर अब तक वह कई लीडरशिप रोल के माध्यम से कंपनी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Created On :   21 April 2020 4:01 PM IST