जर्मनी में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 4,64,239 पहुंचा

In Germany, the number of Kovid-19 infections reached 4,64,239.
जर्मनी में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 4,64,239 पहुंचा
जर्मनी में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 4,64,239 पहुंचा
हाईलाइट
  • जर्मनी में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 4
  • 64
  • 239 पहुंचा

बर्लिन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। जर्मनी में कोविड-19 के मामलों में फिर से इजाफा होने लगा है। वहां एक दिन में कोरोनावायरस के 14,964 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 464,239 हो गई है। बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

जर्मनी में एक दिन में कोविड-19 से 85 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मौतों की संख्या बढ़कर 10,183 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन, जो पिछले सप्ताह कोरोनोवायरस से संक्रमित हो गए थे, ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 लहर को तोड़ना जरूरी है।

जब आईसीयू भर जाएंगी, तब तक काफी देर हो चुकी होगी।

देश के नवीनतम दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को जर्मनी के आईसीयू वार्ड में कोविड-19 के रोगियों की संख्या पिछले दो सप्ताह में बढ़कर दोगुनी हो गई है। फिलहाल 1,470 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

जर्मनी की सरकार अब वायरस पर काबू पाने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार कर रही है।

जर्मनी में पिछले सात दिनों में प्रति 100,000 लोगों पर 50 नए संक्रमण हो रहे हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है।

एसकेपी

Created On :   28 Oct 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story