जयपुर में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने कोरोना योद्धाओं को दी सलामी

Indian Air Force helicopters salute Corona warriors in Jaipur
जयपुर में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने कोरोना योद्धाओं को दी सलामी
जयपुर में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने कोरोना योद्धाओं को दी सलामी

जयपुर, 3 मई (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों ने रविवार को जयपुर के दो अस्पतालों में फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की। ये सम्मान कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई से जुड़े डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए था।

जयपुर के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी कर्नल सोम्बित घोष ने कहा कि फूलों की पंखुड़ियों की बौछार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल और राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के 10 अस्पतालों में सुबह 10 बजे से 10.15 बजे तक की गई।

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह एसएमएस अस्पताल में उपस्थित थे।

उनके साथ अस्पताल के अधीक्षक डॉ.डी.एस. मीणा भी थे। इन मौके पर इन सभी को ताली बजाते देखा गया।

इस अवसर पर अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।

रविवार को सशस्त्र बलों ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 रोगियों का इलाज करने वाले अस्पतालों पर फूल बरसाकर और फ्लाईपास्ट कर सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

इससे पहले शनिवार को जयपुर में इंडियन एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टरों द्वारा अस्पताल में पंखुड़ियों की बौछार करने का पूर्वाभ्यास किया गया था।

Created On :   3 May 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story