इरदुगान ने की प्रतिबंधों पर ढील देने का ऐलान
इस्तांबुल, 5 मई (आईएएनएस)। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान कोरोनावायरस महामारी के चलते लगाए गए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम करने के लिए कई चरणों की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इरदुगान ने सोमवार को इस्तांबुल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कैबिनेट की एक बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि मई, जून और जुलाई में सरकार प्रतिबंधों पर धीरे-धीरे ढील देगी।
उन्होंने कहा कि जिन बुजुर्गों की उम्र 65 साल से अधिक है और जिनकी उम्र बीस से कम है, उन्हें हफ्ते में एक दिन चार घंटे के लिए बाहर रहने की अनुमति दी जाएगी। इसकी शुरूआत इसी सप्ताहांत से होगी।
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि सात शहरों में से यात्रा प्रतिबंध को बस आज रात भर के लिए हटाया जाएगा, लेकिन इस्तांबुल सहित अन्य 24 प्रांतों पर प्रतिबंध जारी रहेंगी।
इरदुगान ने कहा, नाई की दुकानें, हेयरड्रेसर और ब्यूटी सैलॉन जैसे व्यवसाय की सेवाएं 11 मई से संचालित की जाएंगी, हालांकि इसके लिए उन्हें सफाई, अपॉइंटमेंट के अनुसार काम करना, कम लोगों के अनुपात में काम करने जैसी नियमों का पालन करना होगा।
राष्ट्रपति के मुताबिक, शॉपिंग मॉल्स भी 11 मई से खोल दिए जाएंगे और डिमॉबलाइजेशन की प्रक्रिया भी 31 मई से शुरू कर दी जाएगी।
इरदुगान ने आखिर में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सामान्यीकरण योजना का पालन नहीं किया गया, तो सरकार और भी अधिक कठोर कदम उठा सकती है।
Created On :   5 May 2020 11:30 AM IST