जमात प्रमुख साद की बेटी की शादी स्थगित

Jamat chief Saads daughters marriage postponed
जमात प्रमुख साद की बेटी की शादी स्थगित
जमात प्रमुख साद की बेटी की शादी स्थगित

लखनऊ, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। तब्लीगी जमात पर विवाद और कोरोनोवायरस के प्रसार ने जमात प्रमुख मोहम्मद साद को अपनी बेटी की शादी स्थगित करनी पड़ी है।

सूत्रों से पता चला है कि यह शादी पांच अप्रैल को दिल्ली में होने वाली थी।

इस शादी का एक शानदार समारोह आयोजित होना था, जिसमें शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के कई लोगों को आमंत्रित किया गया था।

साद की पत्नी सहारनपुर से ताल्लुक रखती हैं और इस दंपति के वहां जिले में कई रिश्तेदार हैं।

सहारनपुर के एक अतिथि ने कहा, हमें लॉकडाउन की घोषणा के दो दिन बाद शादी स्थगित करने की सूचना दी गई थी। जाहिर है कि लॉकडाउन के कारण मेहमान इस कार्यक्रम नहीं पहुंच सकते थे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने मोहम्मद साद से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

अतिथि ने कहा, शायद, वह क्वारंटीन में चले गए होंगे।

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story