जम्मू एवं कश्मीर ने उपकरण की कमी की खबर का खंडन किया
श्रीनगर, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर स्वास्थ्य विभाग ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से लड़ने वाले चिकित्सा उपकरणों की कमी है। विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि जम्मू एवं कश्मीर के पास 223 वेंटिलेटर्स हैं, जिसमें जम्मू के पास 91 और कश्मीर के पास 132 हैं।
बयान में कहा गया है, 400 और वेंटिलेटर का ऑर्डर दिया गया है और ये जल्द ही प्राप्त कर लिया जाएगा। जम्मू एवं कश्मीर में 8893 अभिकर्मक हैं, इन्हें और बढ़ाया जा रहा है। श्रीनगर और जम्मू में पीपीई, मास्क और अन्य सुरक्षा गियर का पर्याप्त बफर स्टॉक है।
बयान में कहा गया, विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों और सिविल सोसायटी ग्रुप के प्रयासों के माध्यम से कुछ राशि दान के रूप में प्राप्त हुई है जो सद्भावना का संकेत है और सराहनीय है।
जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना के 106 पॉजीटिव मामले हैं जिनमें से चार पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है।
Created On :   6 April 2020 2:30 PM IST