जेएसडब्ल्यू स्टील लॉकडाउन हटते ही परिचालन शुरू करने की तैयारी में

JSW Steel set to start operations as soon as lockdown is removed
जेएसडब्ल्यू स्टील लॉकडाउन हटते ही परिचालन शुरू करने की तैयारी में
जेएसडब्ल्यू स्टील लॉकडाउन हटते ही परिचालन शुरू करने की तैयारी में

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। जेएसडब्ल्यू स्टील ने मंगलवार को कहा कि वह देशव्यापी लॉकडाउन के हटने के बाद अपनी सभी इकाइयों में परिचालन फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी ने 25 मार्च को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि उसने अपने उत्पादन को कम करने या निलंबित करने का निर्णय लिया है।

वर्तमान में जेएसडब्ल्यू स्टील के पास कर्नाटक के बेल्लारी में चार वात्या भट्ठी (ब्लास्ट फर्नेस) और दो कोरेक्स हैं। इसके अलावा माहदोलवी में एक निमार्णाधीन के साथ ही एक ब्लास्ट फर्नेस है। कंपनी के पास सेलम, तमिलनाडु में दो ब्लास्ट फर्नेस और रायगढ़ छत्तीसगढ़ में मॉनेट ब्लास्ट फर्नेस हैं।

कंपनी ने कहा, अगले कुछ दिनों में लॉकडाउन हटने के साथ ही कंपनी सभी स्थानों पर परिचालन की पूरी तैयारी कर रही है।

कंपनी ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के बाद 24 मार्च की मध्यरात्रि से लगाए गए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियों में आई मंदी के कारण संयंत्र के उत्पादन में भी तेजी से गिरावट आई है।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्तवर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 39.7 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन दर्ज किया था।

कुल मिलाकर जनवरी और फरवरी 2020 में कंपनी के कच्चे इस्पात का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में एक प्रतिशत अधिक था।

Created On :   7 April 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story