कर्नाटक :ं कोराना के 26 नए मामले, कुल संख्या 951 हुई, अब तक 32 मौतें

Karnataka: 26 new cases of korana, total number 951, 32 deaths so far
कर्नाटक :ं कोराना के 26 नए मामले, कुल संख्या 951 हुई, अब तक 32 मौतें
कर्नाटक :ं कोराना के 26 नए मामले, कुल संख्या 951 हुई, अब तक 32 मौतें

बेंगलुरू, 13 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही कोराना से मौतों की संख्या बढ़कर 32 हो गई। संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोराना मरीजों की संख्या बढ़कर 951 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, पॉजिटिव मामले 927 हो गए हैं, कलबुर्गी निवासी 60 वर्षीय एक व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। उसे अस्पताल में मृत हालत में लाया गया था। जांच में पता चला कि वह कोराना पॉजिटिव था। उसे कंटेनमेंट जोन से लाया गया था।

राज्य में बीते 19 घंटों के दौरान कोराना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार तक कोविड पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 951 हो गई। राज्य में कोराना से मौतों की संख्या अब 32 हो गई है। अब तक 442 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

जो नए मामले सामने आए हैं, वे हैं बीदर से 11, हासन से 4, कलबुर्गी, दावणगेरे, उत्तर कन्नड़ और विजयपुरा से दो-दो, बेंगलुरू शहर, दक्षिण कन्नड़ और बल्लारी से एक-एक।

संक्रमित पाए गए नए मरीजों में से 18 लोग पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क ेमें आए थे।

Created On :   14 May 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story