केजरीवाल ने दिल्ली के सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के संसद सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की और कहा कि सभी को कोरोनोवायरस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।
केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के सात लोकसभा सांसदों ( सभी भाजपा से) और अपनी आम आदमी पार्टी के तीन राज्यसभा सांसदों के साथ बात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसदों ने अच्छे सुझाव दिए हैं, जिन्हें सरकार जल्द लागू करेगी।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ कोरोना पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की। कई सांसदों ने अच्छे सुझाव दिए है, उनको सरकार जल्द ही लागू करेगी। इस लड़ाई को हम सबको एकजुट हो कर लड़ना है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहर के विपक्षी भाजपा सहित सभी विधायकों के साथ एक ऐसी ही बैठक की थी।
Created On :   8 April 2020 2:30 PM IST