कोविड-19: चंडीगढ़ में 14 नए मामले, 88 हुआ कुल आंकड़ा
चंडीगढ़, 1 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस संक्रमण के चंडीगढ़ में शुक्रवार को 14 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 88 पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।
सेक्टर 26 स्थित झुग्गी बापू धाम कॉलोनी से अकेले 12 मामले सामने आए हैं। यह 38 मामलों के साथ शहर का संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ इलाका है। वहीं, सेक्टर 30 और सेक्टर 15 से कोविड-19 संक्रमण के एक-एक मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने कहा, दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र सेक्टर 30 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की कॉलोनी है, जिसमें 17 मामले देखे गए हैं। दोनों क्षेत्रों को पहले ही पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
इससे पहले भी शहर में मंगलवार को एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए थे।
सेक्टर 32 में पीजीआई, सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और सेक्टर 16 स्थित सरकारी मल्टी-स्पेशिएलिटी अस्पताल जैसे शहर के प्रमुख हॉस्पिटल्स में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी वायरस से संक्रमित हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी की गई 130 रेड जोन वाले जिलों की सूची में चंडीगढ़ का स्थान बना हुआ है।
Created On :   1 May 2020 12:30 PM IST