कोविड-19 : फ्रांस में 178 नई मौतें, लगभग 30 हजार हुआ कुल आंकड़ा

Kovid-19: 178 new deaths in France, the total figure is about 30 thousand
कोविड-19 : फ्रांस में 178 नई मौतें, लगभग 30 हजार हुआ कुल आंकड़ा
कोविड-19 : फ्रांस में 178 नई मौतें, लगभग 30 हजार हुआ कुल आंकड़ा

पेरिस, 8 मई (आईएएनएस)। फ्रांस में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते 178 नए मौतें देखने को मिलीं, जिसके बाद कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25 हजार 987 हो गया।

वहीं, अस्पतालों में संक्रमण के नए मरीजों के भर्ती होने का आंकड़ा कम है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी।

कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में 11 मई से सरकार ने छूट देने की योजना बनाई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, पिछले 24 घंटों में गुरुवार को कोरोनावायरस से संबंधित मौतें 0.7 प्रतिशत की दर से हुईं, जो कि बुधवार के 1.1 प्रतिशत और मंगलवार के 1.3 प्रतिशत की तुलना में धीमी गति है।

मिनिस्ट्री ने आगे कहा, कोरोनावायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या भी अब घटकर 23,208 हो गई। पहले दिन की तुलना में 775 मामले कम रहे, जो तीन सप्ताह के भीतर नीचे की ओर जाते रुझान हैं।

अन्य सकारात्मक संकेत में अस्पतालों में दबाव कम हुआ है। 186 मामलों की कमी के साथ इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में अब कुल 2 हजार 961 लोग ही भर्ती हैं।

देश में एक दिन पहले ही 629 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद से कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 37 हजार 779 हो गई है।

Created On :   8 May 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story