कोविड-19 : राजस्थान में 29 नए मामले सामने आए

Kovid-19: 29 new cases reported in Rajasthan
कोविड-19 : राजस्थान में 29 नए मामले सामने आए
कोविड-19 : राजस्थान में 29 नए मामले सामने आए

जयपुर, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान में पिछले 12 घंटों के दौरान कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आए, जिसमें से 15 मामले जयपुर के हैं।

इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1034 तक पहुंच गई है, जबकि राजधानी जयपुर में कोरोना मामलों का आंकड़ा 468 तक पहुंच चुका है।

यह जानकारी बुधवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने दी।

सिंह ने कहा कि मंगलवार को जयपुर में 83 नए मामले दर्ज किए गए थे।

बुधवार को जोधपुर में सात नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद जिले में कोरोना के मामले 102 तक पहुंच चुके हैं। सिंह ने कहा कि कोटा में सात नए मामले आने के बाद यहां का आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है।

जयपुर सूची में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि जोधपुर 102 मामलों के साथ एक और हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है।

अन्य जिलों की बात करें तो टोंक और बांसवाड़ा में 59-59, बीकानेर (34), भीलवाड़ा (28), भरतपुर (20), चुरू (14) और दौसा में 11 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जैसलमेर में 30, झुंझनू में 32, करौली में तीन, पाली और सीकर में दो-दो, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में छह, झालार में 17 मामले पाए गए हैं। इसके साथ ही बाड़मेर में एक, हनुमानगढ़ में दो, अजमेर में पांच, अलवर में सात, धौलपुर में एक और डूंगरपुर में पांच मामले सामने आए हैं।

राजस्थान में कोरोना की वजह से अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से पांच जयपुर में, दो भीलवाड़ा में, एक-एक जोधपुर, अलवर, कोटा और बीकानेर में हुई हैं।

Created On :   15 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story