कोविड-19 : कर्नाटक में 7 नए मामलों के साथ 415 हुआ कुल आंकड़ा, 1 की मौत
बेंगलुरु, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद से राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, सात नए मामलों के बाद राज्य में अभी तक कुल संक्रमित मामलों की संख्या 415 हैं, जबकि 17 लोगों की मौतें देखने को मिली हैं। वहीं उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 114 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बेंगलुरु से 575 किलोमीटर दूर कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हुए कलाबुरागी के 80 वर्षीय व्यक्ति का मामला राज्य का 414वां केस था और वह चार साल से पार्किं सन बीमारी से पीड़ित थे।
वह पिछले तीन सालों से बिस्तर पर ही थे और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पिछले 19 घंटों में सात नए मामले सामने आए, जिनमें से तीन व्यक्ति बुजुर्ग के संपर्क में आने के चलते संक्रमित हुए। दो एसएआरआई से पीड़ित हैं और एक इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) का मरीज है।
पिछले 19 घंटों में केवल दो रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है।
Created On :   21 April 2020 3:00 PM IST