कोविड-19 : केरल में 8 नए मामले, 314 हुआ कुल आंकड़ा
तिरुवनंतपुरम, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल में कोविड-19 संक्रमण के रविवार को आठ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वर्तमान में कुल संक्रमित उपचाराधीन व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 256 हो गई है, जिनका अब अस्पताल में उपचार चल रहा है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के शैलजा के अनुसार, अब तक राज्य में महामारी से संक्रमित हुए कुल 314 व्यक्तियों में से 56 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, दो लोगों की मौत भी देखने को मिली है।
मंत्री ने कहा की कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मरे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानियां भी थी।
शैलजा ने कहा, आज (रविवार को) सामने आए मामलों में से चार ऐसे हैं, जो दिल्ली की तब्लीगी जमात का हिस्सा रहे हैं। अभी तक वहां कार्यक्रम में शामिल रहे कुल 10 जमाती कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कुल 1 लाख 57 हजार 841 लोगों को घरों व अन्य अस्पतालों में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST