कोविड-19 : वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को किया सलाम, योद्धाओं पर हुई पुष्पवर्षा

Kovid-19: Air Force salutes the spirit of Corona Warriors, wreaths on warriors
कोविड-19 : वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को किया सलाम, योद्धाओं पर हुई पुष्पवर्षा
कोविड-19 : वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को किया सलाम, योद्धाओं पर हुई पुष्पवर्षा

आगरा, 3 मई (आईएएनएस)। पूरे देश में भारतीय सेना ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए उनपर पुष्पवर्षा की। इसी क्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के निर्देश पर रविवार को आगरा में वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कोरोना से लड़ने वाले स्वास्थ कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा की गई।

रविवार को ताज नगरी में करीब 10 बजे सेना के हेलीकॉप्टरों से एसएन मेडिकल कॉलेज के ऊपर पुष्पवर्षा की।

एस एन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जी. के. अनेजा ने बताया, हमारे वरिष्ठ चिकित्सक, जूनियर चिकित्सक और हमारे कर्मचारी इससे बहुत उत्साहित हैं। हम लोग देश की सेवा कर रहें है। पूरा आगरा हमें देख रहा है। पूरा जिले की हम लोग सेवा कर रहें है।

एसएन मेडीकल कॉलेज पर मौजूद डॉक्टर्स के चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती थी। कुछ डॉक्टर्स की आंखे नम भी हुई और जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया की हम इस सम्मान से बहुत खुश है और ये खुशी के आंसू है।

सेना ने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की और स्वास्थ्य कर्मियों के जज्बे को सलाम किया। जिस वक्त पुष्पवर्षा हो रही थी उस वक्त स्वास्थ्यकर्मियों ने भी ताली बजाकर सेना का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भी काफी उत्साहित नजर आये।

Created On :   3 May 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story