कोविड-19 : तब्लीगी जमात में शामिल बांदा का एक और व्यक्ति संक्रमित

Kovid-19: Another Banda person involved in Tabligi Jamaat infected
कोविड-19 : तब्लीगी जमात में शामिल बांदा का एक और व्यक्ति संक्रमित
कोविड-19 : तब्लीगी जमात में शामिल बांदा का एक और व्यक्ति संक्रमित

बांदा (उप्र), 5 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज के इज्तिमा में शामिल बांदा का एक और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। अब यहां संक्रमित जमातियों की संख्या दो हो गयी है। वहीं अभी 13 जमातियों की रिपोर्ट आने का इंतजार है।

चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त (कमिश्नर) गौरव दयाल ने बताया, शनिवार देर रात किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ से कोविड-19 की आयी रिपोर्ट में बांदा जिले के शिव गांव का एक 42 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात मरकज के इज्तिमा में शामिल होकर लौटा था और पुलिस ने चिह्नित कर उसे 2 अप्रैल को बांदा मेडिकल कॉलेज के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया था।

उन्होंने आगे बताया, इस व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने पर अब कोविड-19 संक्रमण व्यक्तियों की संख्या दो हो गयी है। इसके पूर्व शुक्रवार को बांदा शहर का रहने वाला एक जमाती संक्रमित पाया गया था।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष कुमार ने बताया, शनिवार को संक्रमित पाया गया व्यक्ति अपने गांव में झोलाछाप डॉक्टरी भी करता है। स्वाभाविक है कि उसने जमात में शामिल होने के बाद गांव के लोगों का इलाज भी किया हो। ऐसे में पूरे गांव को सेनिटाइज्ड करने के अलावा उसके संपर्क में आये लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।

सीएमओ ने बताया, जमात में हिस्सा लेने वाले अब तक कुल 21 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जिनमें दो संक्रमित पाए गए हैं और अभी 13 जमातियों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story