कोविड-19 : बांदा के दूसरे संक्रमित जमाती की भी रिपोर्ट निगेटिव

Kovid-19: Bandas second infected Jamati also reported negative
कोविड-19 : बांदा के दूसरे संक्रमित जमाती की भी रिपोर्ट निगेटिव
कोविड-19 : बांदा के दूसरे संक्रमित जमाती की भी रिपोर्ट निगेटिव

बांदा (उप्र), 9 अप्रैल (आईएएनएस)। चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने गुरुवार को बताया कि कोरोना संक्रमित दूसरे जमाती अनवर अली की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि साजिद अली की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इस बीच, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि तबलीगी जमात मरकज से लौटे दोनों मरीजों की पहली रिपोर्ट संक्रमित आई थी। साजिद अली की दूसरी रिपोर्ट चार दिन पूर्व निगेटिव आ गई थी और अब उसकी तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

उन्होंने बताया कि आज (गुरुवार को) ही दूसरे संक्रमित मरीज अनवर अली (50) की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल अभी दोनों मरीजों को चिकित्सकों की निगरानी में क्वारंटाइन में रखा गया है।

डॉ. यादव ने कहा, हम आश्वस्त हैं कि दोनों संक्रमित मरीज जल्दी ही कोरोना से जंग जीत जाएंगे। यहां बांदा में अब तक तीसरा कोई मरीज कोविड-19 का संक्रमित नहीं पाया गया।

--आईएनएस

Created On :   10 April 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story