कोविड-19 से वैश्विक मौतें 2,70,000 पार : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी
वाशिंगटन, 9 मई (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा 2,70,000 से अधिक हो गया है, जबकि दुनिया भर से मामलों की संख्या 4 मिलियन यानि कि 4 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार की सुबह तक वैश्विक मौतों का आंकड़ा 274,898 पहुंच गया था।
वर्तमान में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या जिस देश में सबसे ज्यादा है, वो अब भी अमेरिका ही है। यहां अब तक 77,180 लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। इसके बाद दूसरा स्?थान ब्रिटेन का है, जहां 31,316 लोगों की मौत हो चुकी है।
वर्तमान में यूरोप में सबसे ज्यादा मौतें ब्रिटेन में हो रही हैं।
सीएसएसई डेटा के अनुसार 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश की बात करें तो वे इटली (30,201), स्पेन (26,299), फ्रांस (26,233), और ब्राजील (10,017) हैं।
इस बीच, शनिवार को वैश्विक मामलों की संख्या बढ़कर 3,938,064 हो गई है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका 1,283,929 मामलों के साथ वैश्विक सूची में शीर्ष पर है। इसके बाद स्पेन (222,857), इटली (217,185), यूके (212,629), रूस (187,859), फ्रांस (176,202), जर्मनी (170,588), ब्राजील (146,894), तुर्की (135,569) और ईरान (104,691) का नंबर आता है।
Created On :   9 May 2020 11:30 AM IST