कोविड-19 : ईयू ने रिसर्चर्स के लिए लॉन्च किया डाटा शेयरिंग प्लेटफॉर्म

Kovid-19: EU launches data sharing platform for researchers
कोविड-19 : ईयू ने रिसर्चर्स के लिए लॉन्च किया डाटा शेयरिंग प्लेटफॉर्म
कोविड-19 : ईयू ने रिसर्चर्स के लिए लॉन्च किया डाटा शेयरिंग प्लेटफॉर्म

ब्रसेल्स, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी से मुकाबला करने और इससे संबंधित सभी उपलब्ध रिसर्च (अनुसंधान) डाटा को तुरंत इकट्ठा कर शेयर करने के इरादे से यूरोपियन कमीशन ने कई अन्य सहयोगियों के साथ सोमवार को एक यूरोपियन कोविड-19 डाटा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूरोपियन कमीशन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, प्लेटफॉर्म एक खुला, विश्वसनीय और स्केलेबल यूरोपीय व वैश्विक वातावरण प्रदान करेगा, जहां रिसर्चर्स (शोधकर्ता) अपनी रिसर्च को स्टोर, शेयर और एनालाइज कर सकेंगे।

डाटा सेट्स में डीएनए सीक्वेंस, प्रोटीन स्ट्रक्च र, डेटा प्री क्लिनिकल रिसर्च और क्लिनिकल ट्रायल्स, एपिडेमियोलॉजिकल डाटा जैसी अन्य चीजे शामिल होंगी।

यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उसुर्ला वॉन डेर लेयेन ने एक वीडियो भाषण में कहा, दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने पहले से ही कोरोनावायरस से जुड़ी कई जानकारियों का पता लगाकर अपने ज्ञान के खजाने में वृद्धि की है, लेकिन अभी तक कोई भी रिसर्चर, लैब या देश अकेले इसका समाधान (इलाज) नहीं खोज सका है।

उन्होंने आगे कहा, इसलिए सीमाओं से परे हम इस डेटा का उपयोग सभी हेल्थ केयर सिस्टम व अन्य के साथ साझा करना चाहते हैं।

Created On :   21 April 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story