कोविड-19 : जम्मू एवं कश्मीर में चौथी मौत

Kovid-19: Fourth death in Jammu and Kashmir
कोविड-19 : जम्मू एवं कश्मीर में चौथी मौत
कोविड-19 : जम्मू एवं कश्मीर में चौथी मौत

शेख कयूम

जम्मू, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते बुधवार (कल) को एक 65 वर्षीय महिला की मौत होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

डॉक्टरों ने कहा कि उधमपुर जिले की एक 65 वर्षीय महिला को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा, कल महिला की मौत हो गई। उनमें कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

जम्मू एवं कश्मीर में कोरोनावायरस के चलते यह चौथी और जम्मू क्षेत्र में पहली मौत है। डॉक्टरों ने कहा कि प्रोटोकॉल और निर्धारित नियमों व औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद मृतका के शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

केंद्र शासित प्रदेश में चार मौतों के साथ संक्रमण के कुल 159 मामले सामने आए हैं। जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 से संक्रमित सबसे अधिक 34 नए मामले सामने आए।

उपचार के बाद छह मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जबकि चार की मौत हो चुकी है। इस प्रकार जम्मू एवं कश्मीर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 149 है, जिनमें से 27 जम्मू और 122 कश्मीर क्षेत्र के हैं।

Created On :   9 April 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story