कोविड-19 : कुछ स्थानों पर बने हैं हॉटस्पॉट : एम्स निदेशक

Kovid-19: Hotspots made in some places: AIIMS Director
कोविड-19 : कुछ स्थानों पर बने हैं हॉटस्पॉट : एम्स निदेशक
कोविड-19 : कुछ स्थानों पर बने हैं हॉटस्पॉट : एम्स निदेशक

नई दिल्ली, अप्रैल 6 आईएएनएस। देश में अधिकांश स्थानों पर कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी स्टेज-2 पर है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, देश में कुछ स्थानों पर ऐसे हॉटस्पॉट जरूर बने हैं, जहां स्टेज 3 लोकलाइज कम्युनिटी संक्रमण हुआ है। हालांकि उन्होंने अभी भी भारत की स्थिति विश्व के मुकाबले बेहतर बताई है।

डॉ. गुलेरिया ने कहा, अगर दुनिया के हिसाब से देखा जाए तो भारत की स्थिति अभी भी बेहतर है। हालांकि देश में कुछ स्थानों पर हॉटस्पॉट बने हैं जो चिंता का विषय है। इन स्थानों पर लोकलाइज कम्युनिटी संक्रमण कुछ हद तक फैला है।

उन्होंने कहा, अगर हम इस कम्युनिटी स्प्रेड को यहीं रोक लें और आगे दूसरी जगह न फैलने दें तो हम देशभर में ज्यादातर स्टेज-2 में ही रहेंगे।

कोरोना वायरस के फैलने का स्टेज-2 वह अवस्था है, जब यह संक्रमण विदेश से संक्रमित होकर आए लोगों और उनके संपर्क में आने वालों तक सीमित रहता है। स्टेज-3 में यह संक्रमण ऐसे लोगों में भी फैलना शुरू शुरू हो जाता है जो संक्रमित हुए लोगों के सीधे संपर्क में नहीं थे। इसके साथ ही यह पता लगाना भी मुश्किल होता है कि इन लोगों तक संक्रमण किस स्रोत से फैला से फैला।

स्टेज-3 में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैलता है और इसकी चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ जाते हैं। हालांकि भारत में अभी ऐसी स्थिति से विशेषज्ञों ने इनकार किया है।

डॉ. गुलेरिया ने भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को स्टेज-2 और स्टेज-3 के बीच की स्थिति बताया। उन्होंने कहा, लॉक डाउन का पालन करना इसका सबसे बड़ा उपाय है। घर पर रहें और समाज के सभी वर्ग लॉकडाउन का पालन करें तो ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

Created On :   7 April 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story