कोविड-19 संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा 35 लाख के पार (लीड-1)

Kovid-19 infection global count exceeds 3.5 million (lead-1)
कोविड-19 संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा 35 लाख के पार (लीड-1)
कोविड-19 संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा 35 लाख के पार (लीड-1)

वाशिंगटन, 4 मई (आईएएनएस)। विश्व में कोरोनावायरस महामारी के चलते संक्रमित हुए लोगों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि कोविड-19 संक्रमण के कारण अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, महामारी से वैश्विक तौर पर अब तक कुल 35 लाख सात हजार 53 लोग संक्रमित हुए है। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 47 हजार 107 हो गया है।

कोविड-19 संक्रमण के 11 लाख 58 हजार 41 मामलों और 67 हजार 682 मौतों के साथ अमेरिका महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसके बाद स्पेन और इटली का स्थान है। यहां क्रमश: 2 लाख 17 हजार 466 और 2 लाख 10 हजार 717 मामले देखने को मिले हैं।

वहीं, ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 87 हजार 842, फ्रांस में 1 लाख 68 हजार 925, जर्मनी में 1 लाख 65 हजार 664, रूस में 1 लाख 34 हजार 687, तर्की में 1 लाख 26 हजार 45 और ब्राजील में 1 लाख 1 हजार 826 दर्ज की गई है।

अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतों वाले देश में इटली (28,884), ब्रिटेन (28,446), स्पेन (25,264), और फ्रांस (24,864) का स्थान है।

Created On :   4 May 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story