कोविड-19 : ईरान कैदियों की अदला-बदली के लिए अन्य देशों के साथ कर रहा वार्ता
तेहरान, आईएएनएस। ईरान के डिप्टी जस्टिस मिनिस्टर महमूद अब्बासी ने कहा कि कोरोनावायरस वायरस महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच कैदियों के आदान-प्रदान करने को लेकर ईरान कुछ देशों के साथ बातचीत कर रहा है। आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को अब्बासी के हवाले से कहा कि विदेश मंत्रालय और इंटरपोल के माध्यम से इस बाबत सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा, वर्तमान संवेदनशील स्थिति और कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए हम कैदियों की अदला-बदली करने के लिए देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
अब्बासी ने कहा, वर्तमान में 2600 अफगान दोषी/अपराधी अपने देश के लिए रवाना होने के लिए तैयार हैं और कुछ मध्य एशियाई देशों ने कैदियों के आदान-प्रदान के लिए सहमति व्यक्त की है।
वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर ईरान की न्यायपालिका ने पहले ही एक लाख कैदियों को जमानत पर रिहा कर दिया है।
ईरान मध्यपूर्व में कोवडि-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में से एक है। यहां सोमवार तक 3,739 मौतों के साथ कोरोनावायरस संक्रमण के 60,500 मामले देखने को मिले हैं।
Created On :   7 April 2020 10:30 AM IST