कोविड-19 : बांदा में जमाती की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई

Kovid-19: Jamatis third report in Banda came positive
कोविड-19 : बांदा में जमाती की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई
कोविड-19 : बांदा में जमाती की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई

बांदा (उत्तर प्रदेश), 14 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड-19 संक्रमित एक व्यक्ति की मंगलवार सुबह तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। यह मरीज तबलीगी जमात के मरकज का हिस्सा था।

बांदा राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने कहा, कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त 52 वर्षीय मरीज की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ से आई तीसरी रिपोर्ट मंगलवार सुबह पॉजिटिव मिली है। इसके कुछ दिन पूर्व इसी मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

उन्होंने कहा, यह हैरानी की बात नहीं है। कभी-कभार ऐसा होता है कि पॉजिटिव के बाद निगेटिव रिपोर्ट भी आ सकती है। लेकिन, हमें भरोसा है कि मरीज जल्द ही ठीक हो जाएगा।

डॉक्टर यादव ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति निजामुद्दीन की तबलीगी जमात के मरकज का हिस्सा रहा है और पहली पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद से उसे मेडिकल कॉलेज के विशेष पृथक वार्ड में रखा गया है।

गौरतलब है कि अभी दो दिन पूर्व ही एक संक्रमित जमाती की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर वानिकी महाविद्यालय के क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन के लिए भेजा गया है। यहां दो व्यक्ति ही अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

Created On :   14 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story