कोविड-19 : भारत में संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पार, 1981 मौतें

Kovid-19: Number of infected in India crosses 59 thousand, 1981 deaths
कोविड-19 : भारत में संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पार, 1981 मौतें
कोविड-19 : भारत में संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पार, 1981 मौतें

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। भारत में शनिवार सुबह तक कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 59 हजार के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा, देश मे कोरोनावायरस महामारी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक 1 हजार 981 मौतों सहित कुल 59 हजार 662 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। वहीं, उपचार के बाद कुल 39 हजार 834 लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

देश मे सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में हैं। यहां अब तक 19 हजार 63 लोग कोरोना से पीड़ित बताए गए हैं। इनमें में से 3 हजार 470 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, यहां महामारी के चलते 731 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद गुजरात मे सबसे ज्यादा मरीज हैं। यहां शनिवार सुबह तक कुल 7 हजार 402 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 हजार 872 उपचार के बाद ठीक हुए हैं, जबकि 449 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 हजार 318 हो गई है। यहां 2020 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो गये हैं, जबकि यहां 68 लोगों की मौत हो गई है।

इस बीच अंडमान-निकोबार पूर्ण रूप से कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका है । इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा भी इस वायरस से मुक्त राज्य बना हुआ है।

आंध्र प्रदेश में 1887 मामले सामने आए हैं, 842 को अस्पताल से छुट्टी दी गई। यहां 41 की मौत हो गई है। असम में यह आंकड़ा 59 पहुंच चुका है। 34 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां सिर्फ एक शख्स की मौत हुई है । बिहार में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 571 पहुंच चुका है, 297 को डिस्चार्ज किया जा चुका। यहां 5 की मौत हुई है। चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ितों की संख्या 150 हो चुका है। 21 को डिस्चार्ज किया गया । एक की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 59 पहुंच गई है। 38 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। उधर दादर और नगर हवेली से सिर्फ एक मामला सामने आया है।

हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 647 पहुंच चुका है, 279 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 8 की मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश में आंकड़ा 50 पहुंच चुका है, 38 को डिस्चार्ज किया गया है। यहां दो की मौत हुई है । जम्मू एवं कश्मीर में आंकड़ा 823 पहुंच चुका है, 364 को डिस्चार्ज किया गया और 9 की मौत हुई है।

झारखंड में पीड़ित लोगों की संख्या 132 पहुंच चुकी है, 52 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां तीन की मौत हुई है। कर्नाटक में यह आंकड़ा 753 पहुंच गया है। 376 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 30 लोगों की मौत हुई है । केरल में 503 मामले सामने आए हैं। 484 को डिस्चार्ज किया गया। यहां 4 लोगों की मौत हुई है।

लद्दाख में कोरोना पीड़ित का आंकड़ा 42 हो गया है। 17 को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है । मध्यप्रदेश में आंकड़ा 3341 पहुंच चुका है। 1349 को डिस्चार्ज किया गया। यहां 200 की मौत हो गई है।

मेघालय में 12 मामले सामने आए हैं, 10 को डिस्चार्ज किया गया। एक की मौत हुई है। उधर मिजोरम में सिर्फ एक मामला अब तक सामने आया है। उड़ीसा में 271 मामले सामने आए हैं, 63 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि दो कि मौत हुई है। पुडुचेरी में 9 मामले सामने आए, 6 को डिस्चार्ज किया गया। पंजाब में 1730 मामले सामने आए हैं, 152 को छुट्टी दे दी गई और 29 की मौत हो गई है। राजस्थान में 3579 मामले सामने आए हैं ।1916 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि यहां 101 की मौत हो गई है।

तमिलनाडु में आंकड़ा 6009 पहुंच चुका है, 1605 को डिस्चार्ज किया गया। 40 की मौत हो गई है। तेलंगाना में 1133 मामले सामने आए हैं, 700 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 29 कि हम मौत हो गई है। उधर त्रिपुरा में 118 मामले सामने आए हैं, 2 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। उत्तराखंड 63 मामले सामने आए हैं। 46 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और यहां एक की मौत हुई है।

इस बीच उत्तर प्रदेश में 3214 मामले सामने आए हैं । 1387 को डिस्चार्ज किया गया है और 66 की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह तक 1678 मामले सामने आए हैं और 364 को अब तक डिस्चार्ज किया गया है। साथ ही यहां 160 मौतें देखने को मिली हैं।

Created On :   9 May 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story