कोविड-19 : प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के अपने समकक्ष के साथ की चर्चा

Kovid-19: Prime Minister Modi discusses with his Italian counterpart
कोविड-19 : प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के अपने समकक्ष के साथ की चर्चा
कोविड-19 : प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के अपने समकक्ष के साथ की चर्चा

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली में अपने समकक्ष प्राइम मिनिस्टर ग्यूसेप कोंटे के साथ फोन पर कोरोनावायरस महामारी के कारण स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्रों पर पड़े प्रभावों को दूर करने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को हुई इस बातचीत के दौरान वैश्विक महामारी के चलते इटली में हुए जानमाल के नुकसान के लिए संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने संकट के दौरान इटली के नागरिकों द्वारा दिखाए गए साहस की भी प्रशंसा की।

दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए दोनों देशों में फंसे हुए नागरिकों के प्रति आपसी सहयोग को सराहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्राइम मिनिस्टर कोंटे को आवश्यक दवाओं और अन्य वस्तुओं की जरूरत में भारत के सहयोग का आश्वासन दिया। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत व इटली के बीच सक्रिय परामर्श और सहयोग को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

इस दौरान इटली के प्राइम मिनिस्टर कोंटे ने प्रधानमंत्री मोदी को उपयुक्त समय पर इटली की यात्रा करने के अपने दिए निमंत्रण को भी दोहराया।

Created On :   9 May 2020 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story