कोविड-19 : श्रीनगर में 8 पॉजिटिव मामलों में 7 धार्मिक सम्मेलन से संबंधित

Kovid-19: Relating to 7 religious conference in 8 positive cases in Srinagar
कोविड-19 : श्रीनगर में 8 पॉजिटिव मामलों में 7 धार्मिक सम्मेलन से संबंधित
कोविड-19 : श्रीनगर में 8 पॉजिटिव मामलों में 7 धार्मिक सम्मेलन से संबंधित

जम्मू, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीनगर जिले में शुक्रवार को जिन आठ लोगों कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें से सात केरल में हुई एक धार्मिक सभा में शामिल हुए थे।

सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट किया, आज पॉजिटिव आए लोगों में सात लोग एक धार्मिक सम्मेलन के सदस्य हैं, जिन्हें 27 मार्च को आइसोलेट किया गया था। यह हमारे प्रतिबद्ध कार्य का एक प्रमाण है।

श्रीनगर के डीएम शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, श्रीनगर में आज आठ कोरोना पॉजिटव लोगों का सामने आना परेशान करने वाला लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह ऐसे लोगों को ढूढ़ने की एक क्लासिक सफल कहानी है।

सूत्रों ने कहा कि आज जो लोग पाजिटिव आए हैं, उनमें से सात लोग एक स्थानीय तब्लीगी जमात के सदस्य के साथ आए थे, जिसे भी पॉजिटिव पाया गया है।

जम्मू एवं कश्मीर में आज कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है। इनमें से 39 जम्मू संभाग से और 168 कश्मीर संभाग के है।

Created On :   11 April 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story