कोविड-19 : सैमसंग किफायती 5जी फोन्स पेश कर सकती है

Kovid-19: Samsung can offer affordable 5G phones
कोविड-19 : सैमसंग किफायती 5जी फोन्स पेश कर सकती है
कोविड-19 : सैमसंग किफायती 5जी फोन्स पेश कर सकती है

सियोल, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग नए 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण होने वाले नुकसान से उबरने के लिए शेष वर्ष भर में सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की कंपनी की योजना है।

कंपनी पहले ही गैलेक्सी ए51 5जी और गैलेक्सी ए71 5जी के रूप में अपने दो सस्ते किफायती 5जी स्मार्टफोन पेश कर चुकी है।

गिज्मो चाइना की माने तो उम्मीद के अनुसार, जिन देशों में भी 5जी नेटवर्क चल रहे हैं, वहां स्मार्टफोन मेकर कंपनी अपने इन मॉडल्स और अन्य अपकमिंग अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए51 5जी और गैलेक्सी ए71 5जी की कीमत क्रमश: 499.99 और 599.99 अमेरिकी डॉलर होगी।

Created On :   20 April 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story