कोविड-19 : आंध्र में दो अन्य मौतें, 22 हुआ कुल आंकड़ा
अमरावती, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी के चलते हुई दो और मौतों के बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 22 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा, पिछले 24 घंटों में राज्य में दो मौतें देखने को मिलीं, जबकि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के कुल 35 नए मामले सामने आए हैं। गुंटूर जिले में हुई दोनों मौतों के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 22 हो गई है।
अब तक राज्य के गुंटूर और कृष्णा जिले से छह, कुरनूल से पांच, अनंतपुर से तीन और नेल्लोर से दो लोगों की मौतें हुई हैं।
मंत्रालय की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में 5,022 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 35 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 757 हो गई है।
उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हुए चार अन्य लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद से यहां ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 96 हो गया है। वहीं, राज्य में अभी भी कुल 639 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं।
Created On :   21 April 2020 2:30 PM IST