कोविड-19 : पंजाब में दो अन्य जमाती संक्रमित

Kovid-19: Two other Jamati infected in Punjab
कोविड-19 : पंजाब में दो अन्य जमाती संक्रमित
कोविड-19 : पंजाब में दो अन्य जमाती संक्रमित

चंडीगढ़, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में मार्च के महीने में हुई तब्लीगी जमात से हिस्सा लेकर लौटे दो और लोग सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।

नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित तब्लीगी जमात के सदस्यों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

विशेष मुख्य सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों मामले फतेहगढ़ साहिब के हैं। दोनों के संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।

सिद्धू ने कहा कि संगरूर जिले के मस्तूना साहिब में तब्लीगी जमात के 40 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

पंजाब में कोविड-19 संक्रमण की कुल संख्या अब 73 है। राज्य में महामारी के चलते रविवार को दो मौते हुईं। दो वृद्ध महिलाओं की मौत के बाद राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या कुल सात हो गई है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब तक 350 तब्लीगी जमात सदस्यों के नमूने एकत्र किए गए हैं।

Created On :   6 April 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story